शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कुलदीप राठौर पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की खून पसीने की कमाई का परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यालयों का निर्माण हो रहा है.
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने यह निर्णय उसमें वर्ष पूर्व दिया था कि जब पूरे भारतवर्ष में हर एक जिला स्तर पर भाजपा का कार्यालय होगा. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने भाजपा मुख्यालय की स्थापना 1990 में कर ली थी. तब कांग्रेस पार्टी का कार्यालय माल रोड के एक निजी व्यक्ति की संपत्ति में था और उस व्यक्ति को अपनी संपत्ति को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट से लेकर उच्च न्यायालय तक किए से लड़ना पड़ा और निर्णय आने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने आसानी से उच्च कार्यालय को खाली नहीं किया.