शिमला: किसान मोर्चा प्रदेश स्तर पर 25 से 31 जनवरी तक महाजनसंपर्क अभियान चलाएगा. जिसके तहत प्रदेश में मंडल स्तर पर 5 हजार हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा गया है. यह पत्रक वितरण अभियान किसान मोर्चा दूसरे चरण में किया जा रहा है. पहले चरण का पत्रक अभियान पूरे प्रदेश भर में पूर्ण किया जा चुका है.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली की अध्यक्षता में कि दीपकमल में पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस मौके पर डॉ. राकेश बबली ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो कृषि कानून बनाया गया है, वह किसानों के हित और हक में है. नए कृषि कानून से किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.
किसानों के हित में कृषि कानून
केंद्र सरकार ने किसानों की सभी बातों को माना है. समय-समय पर सरकार किसानों के साथ बातचीत के माध्यम से सभी प्रकार के मुद्दों को सुलझाया गया है. कुछ किसान संगठनों की ओर से इस काननू को समाप्त करने की मांग की जा रही है, जो कि किसानों के पक्ष में नहीं है.
प्रदेश स्तरीय समिति का गठन
डॉ. राकेश बबली ने कहा कि इस अभियान को तेज गति देने कि लिए प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया. जिला की टीम मंडल स्तर पर इस अभियान को तेज करने में यु़द्ध स्तर पर कार्य करेगी. इस प्रचार अभियान के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चैहान व देवेन्द्र ठाकुर को राज्य का संयोजक बनाया गया है, जो पूरे प्रदेश में इस महाअभियान को चलाएंगे. इसके तहत जिला स्तरीय कमेटियों का गठन भी किया गया है और उनके संयोजकों की नियुक्तियां इस अभियान के तहत की गई है.
ये भी पढे़: रामपुर प्रशासन की अपील, चुनाव के चक्कर में आपसी संबंध खराब न करें लोग