जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश शिमला: गुरुवार को हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में संयुक्त किसान मोर्चा के नए गठन के बाद बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल शामिल हुए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं की जग जाहिर हो चुकी आपसी तालमेल की कमी के चलते नेता दिल्ली बुलाए गए. साथ ही प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल के खराब परफॉर्मेंस को लेकर भी दिल्ली में चर्चा हुई. इस दौरान जयराम ठाकुर ने हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा के जीतने का भी दावा किया.
चारों लोकसभा सीटों पर जीत का दावा:पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों की चारों सीटों पर भाजपा की जीत होगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. जहां इस बात पर चर्चा हुई के प्रदेश कांग्रेस में आपसी तालमेल की कमी जग जाहिर हुई है.
कांग्रेस पर कसा तंज: जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है. ऐसे में सरकार की परफॉर्मेंस को लेकर भी दिल्ली में चर्चा हुई, लेकिन इसका जिक्र कांग्रेस के नेता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, लिहाजा केंद्र सरकार के लगातार मदद करने के बाद भी कांग्रेस केंद्र से मदद न मिलने को मुद्दा बना रही है. उन्होंने कहा कि इसको मुद्दा बनाकर कांग्रेस चुनाव लड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन केंद्र में फिर एक बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की चारों सीटों पर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव की भांति बीजेपी की जीत होगी.
27 दिसंबर को हिमाचल कांग्रेस की बैठक: गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों को लेकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं. जिसके चलते 27 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस की बैठक बुलाई गई. बैठक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए. बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच चर्चा की गई. कांग्रेस सरकार के एक साल में किए कामों पर भी चर्चा की गई. जिसे लेकर जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें:मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हिमाचल कांग्रेस की मीटिंग, सीएम सुक्खू सहित कई दिग्गज हुए शामिल