हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा के लिए इंदु गोस्वामी का निर्विरोध चयन, ETV भारत से की Exclusive बातचीत - हिमाचल राज्यसभा इंदु गोस्वामी

भाजपा नेता इंदु गोस्वामी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है. बुधवार को इंदु गोस्वामी को विधानसभा सचिव ने प्रमाणपत्र प्रदान किया. कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रत्याशी ना दिए जाने से इंदु गोस्वामी को निर्विरोध चुना गया.

बीजेपी की इंदु गोस्वामी   Indu Goswami elected Rajya Sabh
Indu Goswami elected Rajya Sabh

By

Published : Mar 18, 2020, 9:00 PM IST

शिमला: हिमाचल से बीजेपी की इंदु गोस्वामी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है. कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रत्याशी ना दिए जाने की सूरत में इंदु गोस्वामी को बुधवार को निर्विरोध चुना गया. बुधवार को इंदु गोस्वामी को विधानसभा सचिव ने प्रमाणपत्र प्रदान किया.

राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद इंदु गोस्वामी ने ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में कहा कि महिला उत्थान और प्रदेश का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी. केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए गोस्वामी ने कहा कि हिमाचल के हक और पार्टी के हर निर्देश का पालन करेंगी.

वीडियो.

इंदु गोस्वामी ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके लिए वह प्रदेश भाजपा व अलाकमान का धन्यवाद करती हैं. वह नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगी. संसद में वह हिमाचल की आवाज उठाते हुए विकास की लड़ाई लड़ेंगी.

कोरोना वायरस के चलते इंदु गोस्वमी ने प्रदेशवासीयों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक सावधानी अपनाएं. उन्होंने कहा कि इसी कारण से उन्होंने सांसद चुने जाने की खुशी में आयोजित समारोह भी टाल दिया है.

ये भी पढ़ें-फर्जी डिग्री मामला: रजिस्ट्रार अनुपमा की जमानत याचिका खारिज, 30 मार्च तक न्यायिक हिरासत में

हिमाचल से राज्यसभा की सीट के लिए 9वीं बार कोई महिला निर्वाचित हुई हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार समेत कई मंत्री व नेता मौजूद रहे.

इंदु गोस्वामी जिला कांगड़ा के बैजनाथ की रहने वाली हैं, वह इससे पहले धूमल सरकार के समय में महिला आयोग की राज्य अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. हिमाचल से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब इंदु गोस्वामी संसद जाएंगी.

ये भी पढ़ें-गोवर्धन सिंह की परंपरा को मिला विस्तार, पूर्व IAS केआर भारती ने लिखा हिमाचल का इतिहास

ये भी पढ़ें-हिमाचल के लिए NDRF की एक बटालियन स्वीकृत, आपदा राहत कोष में मिलेंगे 454 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details