शिमला: हिमाचल से बीजेपी की इंदु गोस्वामी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है. कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रत्याशी ना दिए जाने की सूरत में इंदु गोस्वामी को बुधवार को निर्विरोध चुना गया. बुधवार को इंदु गोस्वामी को विधानसभा सचिव ने प्रमाणपत्र प्रदान किया.
राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद इंदु गोस्वामी ने ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में कहा कि महिला उत्थान और प्रदेश का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी. केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए गोस्वामी ने कहा कि हिमाचल के हक और पार्टी के हर निर्देश का पालन करेंगी.
इंदु गोस्वामी ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके लिए वह प्रदेश भाजपा व अलाकमान का धन्यवाद करती हैं. वह नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगी. संसद में वह हिमाचल की आवाज उठाते हुए विकास की लड़ाई लड़ेंगी.
कोरोना वायरस के चलते इंदु गोस्वमी ने प्रदेशवासीयों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक सावधानी अपनाएं. उन्होंने कहा कि इसी कारण से उन्होंने सांसद चुने जाने की खुशी में आयोजित समारोह भी टाल दिया है.