हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने निकाली CAA के समर्थन में रैली, विपक्षी पार्टियों पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप - जन जागरण अभियान

पूरे देश में विपक्ष के आरोपों के बाद बीजेपी ने नागरिक संशोधन बिल लोगों को जागरूक करने के लिए ठियोग में रैली का आयोजन किया. बीजीपी महासू जिलाध्यक्ष अजय श्याम का कहना है दूसरे देशों में हिदुओं और अन्य धर्मो के लोगों प्रताड़ना मिल रही है. इसके चलते भारत सरकार का कर्तव्य बनता है कि उन्हें देश मे संरक्षण मिले.

rally in support of CAA
बीजेपी ने निकाली CAA के समर्थन में रैली.

By

Published : Jan 3, 2020, 9:52 PM IST

ठियाग: नागरिकता संशोधन बिल में विपक्ष के प्रदर्शनों के बाद बीजेपी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी के तहत ठियोग बीजेपी कार्यकताओं ने सीएए के समर्थन में ठियोग के मुख्य बाजार में रैली निकाली.

वीडियो रिपोर्ट.

रैली में कार्यकताओं ने कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के खिलाफ नारेबाजी की और नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में आवाज बुलंद की. बीजीपी महासू जिलाध्यक्ष अजय श्याम का कहना है दूसरे देशों में हिदुओं और अन्य धर्मों के लोगों को प्रताड़ना सहनी पड़ रही है. इसके चलते भारत सरकार का कर्तव्य बनता है कि उन्हें इस देश मे संरक्षण मिले. इसके तहत इस नागरिकता कानून में संशोधन किया गया है, लेकिन देश की कुछ राजनीतिक पार्टियां इस पर राजनीति कर रही हैं. लोगों सीएए के बारे में सही जानकारी देने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details