हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने तय किए मेयर और डिप्टी मेयर के नाम, कल हो सकती है अधिकारिक घोषणा - शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर की न्यूज

बीजेपी बुधवार को ही दोनों पदों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. सोमवार देर शाम तक चली मुख्यमंत्री के साथ बैठक में इन दोनों पदों पर सहमती बनी है. हालंकि अभी तक कोई भी बीजेपी का नेता इस को लेकर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

BJP has decided the names of Mayor and Deputy Mayor, शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर की न्यूज
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 17, 2019, 6:35 PM IST

शिमला: नगर निगम में महापौर और उप महापौर के लिए उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं, लेकिन अभी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने संजौली वार्ड से सत्या कौंडल का नाम महापौर और ढली वार्ड से शलेन्द्र चौहान के नाम पर उप महापौर के लिए सहमती बनी है.

बीजेपी बुधवार को ही दोनों पदों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. सोमवार देर शाम तक चली मुख्यमंत्री के साथ बैठक में इन दोनों पदों पर सहमती बनी है. हालंकि अभी तक कोई भी बीजेपी का नेता इस को लेकर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

शिमला शहर के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने नाम तय कर दिए हैं और 21 में से किसी भी पार्षद को महापौर और उप महापौर का उम्मीदवार बनाया जा सकता है और बुधवार को सुबह 11 बजे ही अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है जब उन्हें मालूम है तो उन्हें आज आना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों के न पहुंचने से कोरम पूरा न होने के चलते कल अब दोबारा चुनाव होगा.

वीडियो.

कांग्रेस का अपना उम्मीदवार न देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है ऐसे में शहर के विकास के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं देना चाहिए. बता दें कि बीजेपी में महापौर और उप महापौर के लिए पार्षदों में होड़ लगी हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और मुख्य संचेतक नरेंद्र बरागटा ने देर शाम बैठक की और आज सुबह भी सभी पार्षदों से मुख्यमंत्री ने बैठक कर सत्या कौंडल को महापौर और शलेन्द्र चौहान को उप महापौर बनाने को लेकर सहमती बनाई.

वरिष्ट सदस्यों को दी जा रही तरजीह, सभी पार्षद एकजुट
नगर निगम में महापौर और उप महापौर के लिए बीजेपी पार्षदों में होड़ मची हुई थी, लेकिन पार्टी और मुख्यमंत्री के फैसले के बाद सभी पार्षद एकजुट हो गए हैं. बीजेपी पार्षद किम्मी सूद ने कहा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने वरिष्ठता के आधार पर उम्मीदवार तय किए हैं.

ये भी पढ़ें- 70 के दशक से यहां चला है फिल्म शूटिंग का सिलसिला, फिल्मी सितारों का बना पंसदीदा डेस्टीनेशन

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details