शिमला: नगर निगम में महापौर और उप महापौर के लिए उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं, लेकिन अभी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने संजौली वार्ड से सत्या कौंडल का नाम महापौर और ढली वार्ड से शलेन्द्र चौहान के नाम पर उप महापौर के लिए सहमती बनी है.
बीजेपी बुधवार को ही दोनों पदों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. सोमवार देर शाम तक चली मुख्यमंत्री के साथ बैठक में इन दोनों पदों पर सहमती बनी है. हालंकि अभी तक कोई भी बीजेपी का नेता इस को लेकर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
शिमला शहर के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने नाम तय कर दिए हैं और 21 में से किसी भी पार्षद को महापौर और उप महापौर का उम्मीदवार बनाया जा सकता है और बुधवार को सुबह 11 बजे ही अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है जब उन्हें मालूम है तो उन्हें आज आना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों के न पहुंचने से कोरम पूरा न होने के चलते कल अब दोबारा चुनाव होगा.