हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने की राहुल गांधी की चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग, जानिए वजह - भाजपा ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिलाधीश के माध्यम से चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेजा है.

राहुल गांधी के खिलाफ जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते भाजपा कार्यकर्ता

By

Published : Apr 17, 2019, 3:35 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिलाधीश के माध्यम से चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी ने राफेल मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को तोड़-मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर देश को गुमराह करने की कोशिश की है.

बीजेपी ने कहा कि 'कोर्ट के आदेशों की अवमानना करने पर कांग्रेस की चुनावी रैलियों में राहुल गांधी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. न्यायालय ने कहा है कि शीर्ष अदालत के नाम से राफेल मामले में की गई टिप्पणियां फैसले में नहीं है. राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई के लिए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगा'.

बीजेपी ने कहा कि 'प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने साफ किया है कि राहुल गांधी ने न्यायालय के नाम से मीडिया और जनता में जिस राय, मत अथवा निष्कर्ष का जिक्र कथित तौर पर अपनी टिप्पणी में किया, उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया'.

भाजपा ने की राहुल गांधी की चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने सतपाल सत्ती को भेजा नोटिस, प्रियंका गांधी को पहनावे पर की थी टिप्पणी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि कोर्ट ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक स्पष्टीकरण दाखिल करने का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होनी है, लेकिन राहुल गांधी अपनी रैलियों में कोर्ट की अवमानना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर गाली-गलौच कर रहे हैं. अपनी हर जनसभा में 'चैकिदार चोर है' के नारे लगवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आल‍िया भट्ट ने की "गलती से मिस्टेक".....अब वीड‍ियो तेजी से हो रहा वायरल!

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि कांगेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जब से राजनीति में आए है, तब से झूठे दावों और बातों के जरिए सनसनी फैलाने का प्रयास कर रहे है. अपने राजनीतिक फायदे के लिए राहुल गांधी ने देश के सर्वोच्च न्यायालय और देश की संवैधानिक संस्थाओं की शुचिता को ताक पर रखकर जनभावनाओं से भी खिलवाड़ किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details