हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP कोर कमेटी बैठक में CM ने किया जीत का दावा, इन 2 सीटों पर रिपीट हो सकते हैं कैंडिडेट्स

लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीति बनाने में भाजपा बद्दी में जुटी है. भाजपा की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन बद्दी में  किया गया. सूत्रों के अनुसार हमीरपुर और शिमला सीट पर उम्मीदवारों को रिपीट करने पर लगभग सहमति बन गई है.

कोेर कमेटी बैठक में भाग लेते भाजपा पदाधिकारी

By

Published : Mar 11, 2019, 11:58 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीति बनाने में भाजपा बद्दी में जुटी है. भाजपा की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन बद्दी में किया गया. बैठक करीब 6 बजे शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने की.

कोेर कमेटी बैठक में भाग लेते भाजपा पदाधिकारी

बैठक में हिमाचल के भाजपा प्रभारी मंगल पांडे व हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर पूर्व सीएम व कांगड़ा के सांसद शांता कुमार, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धुमल, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल के अलावा हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर, केबिनेट मंत्री विपिन परमार, गोविंद ठाकुर, राजीव सहजल आदि के साथ शिमला संसदीय सीट के सांसद वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा भी मौजूद रहे.

भाजपा की प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक के सोमवार के सत्र में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें लोकसभा की चारों सीट पर उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार किया गया.

सूत्रों के अनुसार हमीरपुर और शिमला सीट पर उम्मीदवारों को रिपीट करने पर लगभग सहमति बन गई है, लेकिन फिर भी इन सीटों पर वर्तमान सांसदों के अलावा दो पर नाम भी हाईकमान अर्थात केंद्रीय बोर्ड के पास भेजे जाएंगे. े

उम्मीवारों के नामों के अतिरिक्त बैठक में वर्तमान सांसदों की परफॉर्मेंस के ऊपर भी चर्चा की गई. बैठक में लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार किया गया. पार्टी की रैलियों और कार्यक्रमों के बारे में भी विचार हुआ, जिसको लेकर मंगलवार को होने वाली बैठक में विभिन्न कमेटियां बनाई जाएगी. इसके अलावा सोमवार को हुई बैठक में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की गई.

जयराम ठाकुर, सतपाल सत्ती और कुलदीप राठौर

किन योजनाओं को किस वर्ग के लोगों तक पहुंचाना है इस बारे में भी विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में उपलब्ध जानकारी के ऊपर भी गंभीरता से विचार किया गया. पार्टी हाईकमान कि तरफ से सभी प्रदेश भाजपा संगठन को पहले ही इस बारे में आदेश जारी किए गए थे कि केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सभी से संपर्क भी स्थापित किया जाए.

इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा मकसद हिमाचल को चारों सीट पर विजय हासिल करना है. उन्होंने कहा कि देश भर में केंद्र सरकार ने मोदी के नेतृत्व में काम किए हैं. लोगों के दिल में मोदी है. भाजपा के पास मोदी का मजबूत नेतृत्व है. उन्होंने कहा कि 2014 से अधिक 2019 में मोदी को समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक देश के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है. पाकिस्तान को जिस भाषा में जबाव देना था वह दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एयर स्ट्राइक का 23 मई को सबूत दिया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का नाम केंद्र करेगा, हमारा काम केवल काम करना है.

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार के काम व मोदी द्वारा दी गई सहायता के साथ चारों सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में डेढ़ साल में सभी वर्गों की सहायता की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दिल्ली में पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक के दौरान प्रदेश की चारों संसदीय सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर फैसला हो सकता है. बैठक में बीजेपी की कोर कमेटी उम्मीदवारों का चयन करके संसदीय बोर्ड को भेजेगी.

कांग्रेस ने भी कसी कमर

वहीं कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव अंतिम पड़ाव में होगा. उन्होंने कहा कि मुझे ज्यादा समय मिला है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है और कमेटी पूरी तरह सक्रिय है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी जिला का दौरा किया है. राहुल गांधी की भी एक बहुत बड़ी जनसभा कांगड़ा में हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट है, चुनाव के लिए भाजपा का मुकाबला करेंगे और कांग्रेस चारों सीटों में अपनी जीत दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details