शिमला:ओपीएस बहाली को लेकर जिस कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के लिए 'जोइया मामा' का नारा लगाया था, उसके खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. शिकायत के साथ फेसबुक अकाउंट के स्क्रीन शाट भी दिए गए हैं, जिसमें ओम प्रकाश को फोटो लगा है. इस पोस्ट में ओपीएस के समर्थन में कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है. ओम प्रकाश न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ (एनपीएसईए) के मुख्य प्रवक्ता हैं. इस पोस्ट में इसमें संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर अध्यक्ष का नाम भी है. (New Pension Scheme Employees Union) (himachal assembly election 2022)
भाजपा चुनाव प्रकोष्ट के संयोजक सुरेंद्र एस घोनक्रोक्टा ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखी शिकायत में कहा कि एनपीएसईए के कुछ पदाधिकारी कांग्रेस के समर्थन में अपने सदस्यों को वोट करने की अपील कर चुनाव संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. ये कर्मचारी सोशल मीडिया, सोशल मीडिया न्यूज चैनल के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं और भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणीया कर रहें हैं. ये सरकारी कर्मचारियों को पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहें हैं. (old pension scheme)