शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है और जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत डीडीयू अस्पताल शिमला में मरीजों को फल बांटे. इसके बाद अनुराग ठाकुर शिमला के रिज मैदान पर पहुंचे जहां पर कलश यात्रा निकाली. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं. संगठन से लेकर सरकार तक सभी के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जीवन प्रेरणा का स्त्रोत रहा हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन को भारतमाता की सेवा में समर्पित किया, उनका हर क्षण राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए लगता हैं और नए भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अग्रसर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की परंपम्पओं से लेकर कला संस्कृति की बात को विश्व पटल पर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसी नींव रखी जो नया भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत की है, मोदी ऐसा नेता हैं जिनके जीवन से हम सबको सीखने कि प्रेरणा मिलती हैं.