हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेकशिफ्ट अस्पताल में डेपुटेशन से बचने को डॉक्टर ने लगाई याचिका, HC ने कहा- कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ सकते - makeshift hospital doctor Petition

हिमाचल प्रदेश ने कहा है कि कोविड संकट की इस घड़ी में कोई भी फ्रंट लाइन वर्कर अपने कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ सकता. कोर्ट ने कहा कि यह संकट किसी आपदा से कम नहीं है. इस तरह के समय में यह जरूरी है कि फ्रंट लाइन वर्कर रोटेशन के आधार पर काम करें.

Photo
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 7:30 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड संकट की इस घड़ी में कोई भी फ्रंट लाइन वर्कर अपने कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ सकता.

जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकते फ्रंट लाइन वर्कर

दरअसल ऊना जिले के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में एक डॉक्टर की नियुक्ति डेपुटेशन पर की गई थी. डॉक्टर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि 2018 में एक एक्सीडेंट के कारण वो पांच महीने अस्पताल में भर्ती रहा था. याचिका में डॉक्टर ने तर्क दिया कि एक्सीडेंट के कारण शरीर में आई स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण वो डेपुटेशन पर सेवाएं देने में असमर्थ हैं. हाईकोर्ट ने डॉक्टर के इस तर्क को स्वीकार नहीं किया और याचिका खारिज कर दी. साथ ही यह भी कहा कि संकट के इस समय में कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए. इसके अलावा हाईकोर्ट ने यह भी टिप्पणी की है कि याचिकाकर्ता की सेवा करने की इच्छा नहीं लग रही.

याचिकाकर्ता डॉक्टर को सेवा करने की अपनी अनिच्छा की आड़ में कर्तव्य और जिम्मेदारी से बचने की इजाजत नहीं दी जा सकती. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया की खंडपीठ ने याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि अधिक भीड़ वाले अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर पर पहले से ही काम का अतिरिक्त बोझ है. यह सभी लोग लगभग एक वर्ष से बिना थके इस महामारी का सामना कर रहे हैं. खंडपीठ ने कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है. बड़े पैमाने पर कोरोना से लोगों की मौत हो रही है.

काम की इच्छा न रखने वालों पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी

कोर्ट ने कहा कि यह संकट किसी आपदा से कम नहीं है. इस तरह के समय में यह जरूरी है कि फ्रंट लाइन वर्कर रोटेशन के आधार पर काम करें. राज्य में कोविड-19 मामलों में अचानक भारी वृद्धि के साथ स्वास्थ्य प्रणाली के ध्वस्त होने की संभावना बन रही है. न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता उन कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रहा है जो अब उसे सौंपा जा रहा है. यह दिखाने के लिए कोई समकालीन रिकॉर्ड नहीं है कि याचिकाकर्ता किसी भी तरह से स्थानांतरित स्टेशन पर सेवा प्रदान करने के लिए अक्षम है.

न्यायालय ने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी एक पद का धारक होता है और यह उसकी इच्छा के आधार पर नहीं बनाया जा सकता है. जब एक बार कोई व्यक्ति नियमों के अनुसार किसी पद को स्वीकार कर लेता है तो वह केवल एक साधारण आदमी न रहकर शासन का अभिन्न हिस्सा बन जाता है. खंडपीठ ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सेवा करने के लिए आत्म-अनिच्छा की आड़ में याचिकाकर्ता को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से बचने की अनुमति नहीं दी जा सकती. कोविड के इस संकट काल में ऐसी प्रवृत्ति से निपटना होगा और इस पर सख्ती से अंकुश लगाना होगा.

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर जताई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details