शिमला:हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दौरान फतेहपुर विधायक भवानी सिंह पठानिया ने पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों को कड़ी सजा देने के लिए संकल्प प्रस्ताव सदन में लाया. पठानिया ने कहा कि सरकार को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए इसकी तह तक जाना जरूरी है. प्रदेश में छोटे कृषक जंगली जानवरों की वजह से खेती बाड़ी छोड़ रहे हैं. वहीं प्रदेश में बेसहारा पशुओं की संख्या विकराल हो रही है. उनके कारण भी खेती बाड़ी की नुकसान हो रहा है. इस वजह से कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि पशुओं को बेसहारा छोड़ने के लिए 1 से 3 साल की सजा का प्रावधान कर लोगों में डर पैदा किया जाना चाहिए. हर साल पंचायत स्तर गणना की चाहिए और पशुओं की गणना और उनकी मौत पर रिपोर्ट देने की जिम्मेवारी पंचायतों और पशु पालन विभाग की तय की जानी चाहिए.
पठानिया ने कहा आमतौर पर बेहसहारा पशुओं की समस्या के लिए गौशाला बनाने को समाधान के रूप में देखा जाता है, लेकिन हम कितनी भी गौशालाएं बना लें, वे कम पड़ेंगी. लोकल लोग ही अपने पशुओं को छोड़ रहे हैं. हालांकि पशुओं की टैगिंग की जा रही हैं. इसके बावजूद भी इनको खुलेआम छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार पशुओं की गणना की जिम्मेवारी पंचायत की है. पंचायतें पशुओं को बेसरा छोड़ने पर 500 रुपए तक का जुर्माना लगा सकती है. पशुओं की मौत पर पंचायतों को इसकी रिपोर्ट पशुपालन विभाग को रिपोर्ट देनी पड़ती है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा.