हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए सब्जी मंडी में लगा दिए बेरिगेट, चार लोगों को ही दी गई एक समय मे एंट्री - सब्जी मंडी में बेरिगेट

प्रदेश में लगे कर्फ्यू के दौरान शिमला सब्जी मंडी में बेरिगेट लगा दिए गए हैं. सरकार की सोशल डिस्टेंस की अपील की गई है.

Barrigates placed in sabji mandi to create social distance
सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए सब्जी मंडी में लगा दिए बेरिगेट

By

Published : Mar 27, 2020, 3:37 PM IST

शिमला:कोरोना वायरस के चलते सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान लोगों को जरूरत के सामान के लिए छूट दी जा रही है, लेकिन गुरूवार को छूट मिलते ही सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सरकार की सोशल डिस्टेंस की अपील का लोगों में कोई असर देखने को नहीं मिला.

वहीं, शुक्रवार को प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी में बेरिगेट लगा दिए गए और एक समय में चार लोगों को ही सब्जी मंडी में एंट्री दी गई. पुलिस द्वारा सब्जी मंडी को भी वन वे किया गया था और कही भी भीड़भाड़ में एकत्रित नहीं होने दिया गया. शुक्रवार को तकरीबन सभी क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस देखने को मिला.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि सब्जी मंडी में आज भी सब्जियां कम ही पहुंच पाई. सब्जी मंडी के महासचिव संजय कलियां ने कहा कि बाहरी राज्यों से सब्जी नहीं आ रही है. जिसके चलते कम सब्जी दुकानों में बेच रहे हैं और आज बारिश की वजह से लोकल सब्जियां भी नहीं आई हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रशासन की ओर से व्यवस्तता ठीक बनाई गई है. सब्जी मंडी को वन वे किया गया है और बेरिगेट लगाए गए हैं. जिससे सोशल डिस्टेंस बना हुआ है और ज्यादा भीड़ भी बाजारों में नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें:गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बनी पुलिस, थाने की गाड़ी में पहुंचाया कमला नेहरू अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details