शिमला:कोरोना महामारी के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन ने अपने वार्षिक चुनाव टाल दिए हैं. यह चुनाव 31 मई को होने थे. शिमला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया. सामान्य परिस्थिति आते ही बार एसोसिएशन की पहली आम बैठक में चुनाव संबंधी निर्णय लिया जाएगा .उसी निर्णय के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे.
31 मई को नहीं होंगे शिमला बार एसोसिएशन के चुनाव, कोरोना के चलते लिया फैसला - शिमला बार एसोसिएशन
शिमला में कोरोना के चलते बार एसोसिएशन ने वार्षिक चुनाव को टाल दिया है. चुनाव 31 मई को होने थे, लेकिन आपात बैठक कर चुनाव नहीं करवाने का फैसला किया गया है.
शिमला बार एसोसिएशन के नहीं होंगे 31 मई को चुनाव
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अदालती कामकाज को मौजूदा तौर तरीके से ही 14 जून तक जारी रखा जाए. इस दौरान केवल अतिमहत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई का आग्रह न्यायालयों से किया गया .यह फैसला मुख्यत वकीलों, कोर्ट स्टाफ सहित अन्य को देखकर लिया गया.
ये भी पढ़ें:पर्यटकों के इंतजार में कालका-शिमला रेल ट्रैक...कब होगा गुलजार
TAGGED:
शिमला बार एसोसिएशन