हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को मिलेगी घर द्वार पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बैंक जैसी सुविधा, जानें कैसे लें सुविधा का फायदा - ग्रामीण क्षेत्र में बैंक की शाखा न होने से लोगों को परेशानियों का सामना

बता दें कि पोस्टमैन के माध्यम से यह खाता खोला जा सकता है. पोस्टमैन को अलग से एक मोबाइल फोन दिया गया है जिसमें पोस्ट ऑफिस का ऐप मौजूद है. इसके माध्यम से वह ग्रामीणों के खाते आसानी से खोल सकते हैं.

By

Published : Mar 26, 2019, 9:17 PM IST

रामपुर: अब लोगों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर द्वार पर ही बैंक जैसी सुविधा मिलेगी. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस बैंक का लाभ उठा पाएंगे.

डाकघर

पोस्ट ऑफिस के सभी पंचायत स्तर पर खुले कार्यालयों में जाकर स्थानीय लोग अपना खाता खोल सकते हैं और सभी प्रकार का लेन -देन कर सकते हैं. जानकारी देते हुए रूपीन्द्र सिंह राणा अधीक्षक डाक घर रामपुर बुशहर मंडल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंक की शाखा न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें कई किलोमीटर दूर जाकर बैंक तक पहुंचना पड़ता है. जिसे मध्य नजर रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा अब हर ग्रामीण क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में ही लोगों को बैंक जैसी सुविधा देने का निर्णय लिया है. जिस पर विभाग ने कार्य करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने घर पर ही पोस्ट ऑफिस का खाता खोल सकते हैं.
बता दें कि पोस्टमैन के माध्यम से यह खाता खोला जा सकता है. पोस्टमैन को अलग से एक मोबाइल फोन दिया गया है जिसमें पोस्ट ऑफिस का ऐप मौजूद है. इसके माध्यम से वह ग्रामीणों के खाते आसानी से खोल सकते हैं. जानकारी देने के उपरांत ही आपका खाता खोला जा सकता है. इसके बाद खाता धारक को क्युआर कार्ड दिया जाएगा. जिससे वह खाते का सारा लेन देन कर सकता है.
रूपीन्द्र सिंह राणा

रूपीन्द्र सिंह राणा ने यह भी बताया कि इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंकों से जुड़े डाकघरों के उपभोक्ता अब मोबाइल ऐप आईपीपीबी से वित्तीय लेन-देन कर सकेंगे. अन्य मोबाइल ऐप की तर्ज पर आईपीपीबी (इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक) से भी उपभोक्ता एफडी, पीपीएफ, बिल भुगतान और रिचार्ज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये अकाउंट बैलेंस की जांच, अकाउंट स्टेटमेंट, करंट अकाउंट की चेकबुक के लिए आवेदन, बैंक में फंड ट्रांसफर, बिजली, पानी सहित अन्य बिल और मोबाइल पर डिश रिचार्ज, पब्लिक प्रोविडेंट फंड जमा, सुकन्या समृद्धि योजना की किस्त का भुगतान और एफडी भुगतान आदि की सुविधा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से एक समय में एक लाख रूपए तक की पेमेंट कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details