शिमला:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन से राहत सामग्री से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाई. यह राहत सामग्री जिला रेड क्रॉस शाखाओं के माध्यम से प्रभावितों के बीच बांटी जाएगी. इस राहत सामग्री पर कुल 25 लाख रुपए खर्च किये गए है.
राहत सामग्री से भरे वाहनों को रवाना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह राहत सामग्री प्रदेश के सभी 12 जिलों में जिला रेड क्रॉस के माध्यम से वितरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें तिरपाल, रसोई के बर्तन आदि शामिल है. रसोई के बर्तनों पर करीब 6 लाख 30 हजार रुपये व्यय किये गए हैं. इसके अलावा तिरपाल आदि पर 16 लाख रुपये व्यय किये गए हैं, जबकि वितरण पर 3 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे. कुल मिलाकर 25 लाख रुपये की यह राहत सामग्री प्रभावितों तक पहुंचाई जाएगी.