शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब सेना व अर्ध सैनिक बलों की भर्तियां दोबारा से शुरू करने के आदेश जारी हो गए हैं. हिमाचल सरकार ने सेना, अर्ध सैनिक बलों, पुलिस व वन विभाग में भर्तियों की अनुमति दे दी है. इसके लिए आपदा प्रबंधन कानून कानून की राज्य कार्यकारिणी समिति ने आदेश जारी किए हैं.
युवाओं को मिलेगा रोजगार
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद सेना भर्ती कार्यालय से भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेस टेंस्ट (common entrance test) करवाने की अनुमति बारे सरकार को पत्र लिखा गया था. सेना भर्ती कार्यालय के पत्र के बाद सरकार ने वर्तमान हालात को देखते हुए सेना, अर्ध सैनिक बलों, पुलिस व वन विभाग में भर्ती के लिए युवाओं को आमंत्रित करने की अनुमति दे दी है. सरकार के आदेशों के बाद अब भर्ती आरंभ हो सकेगी. इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.