शिमला: सांसद अनुराग ठाकुर 29 मई को कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य उपकरणों की एक और खेप हिमाचल भेज रहे हैं. इस खेप को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होंगे. साथ ही 2 ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास भी जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे. ये हमीरपुर व बिलासपुर में 140-140 एलपीएम के 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं.
ऑक्सीजन बैंक से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी मजबूती
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए ऑक्सीजन बैंक बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक की स्थापना शुरू हो गई है, जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई करने में सक्षम होगा. शुक्रवार को इस ऑक्सीजन बैंक के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप हिमाचल पहुंच रही है. इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के खिलाफ हमारी इस लड़ाई को मजबूती मिलेगी.