हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के लिए 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 29 मई को भेजेंगे अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी - ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

सांसद अनुराग ठाकुर 29 मई को हिमाचल के लिए 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजेंगे. इस खेप को बीजेपी के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर

By

Published : May 27, 2021, 8:27 PM IST

शिमला: सांसद अनुराग ठाकुर 29 मई को कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य उपकरणों की एक और खेप हिमाचल भेज रहे हैं. इस खेप को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होंगे. साथ ही 2 ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास भी जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे. ये हमीरपुर व बिलासपुर में 140-140 एलपीएम के 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं.

ऑक्सीजन बैंक से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी मजबूती

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए ऑक्सीजन बैंक बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक की स्थापना शुरू हो गई है, जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई करने में सक्षम होगा. शुक्रवार को इस ऑक्सीजन बैंक के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप हिमाचल पहुंच रही है. इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के खिलाफ हमारी इस लड़ाई को मजबूती मिलेगी.

29 मई को भेजे जाएंगे 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अनुराग ठाकुर ने कहा 29 मई को जेपी नड्डा से 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हिमाचल भिजवाने व हमीरपुर और बिलासपुर में 140-140 एलपीएम के 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करवाएंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की उपयोगिता को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 6,000 ऑक्सीजन मास्क , 3,200 एनआरएम , 1,500 ऑक्सीजन रेगुलेटर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 105 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है. दिल्ली में रह रहे प्रवासी हिमाचली भाई बहन को कोरोना महामारी के इस दौर में आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहां पर विभिन्न हिमाचली कल्याणकारी संस्थाओं को वितरित किया है.

ये भी पढ़ें:IGMC में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, स्टाफ का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details