हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बोले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, 370 हटाना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि, घाटी में शांति कायम - केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख

अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की सरहाना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने थोड़े समय में कड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 और 35A से मुक्त करवाना मोदी सरकार की बड़ी उपल्ब्धि है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Sep 9, 2019, 3:16 PM IST

शिमला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की सरहाना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने थोड़े समय में कड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं.अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 और 35A से मुक्त करवाना मोदी सरकार की बड़ी उपल्ब्धि है.

इस ऐतिहासिक फैसले के बाद पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने की लगातार कोशिश कर कर रहा है बावजूद इसके हमारे सेना के जवान पाकिस्तान की नाकाप इरादों का लगातार जवाब दे रहे हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि कश्मीर में शांति कायम है. वहीं, अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने उच्च पदों पर बैठे भ्रष्ट अधिकारियों को जबरन घर भेजा है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में जहां लद्दाख की वर्षों पुरानी केंद्रशासित प्रदेश की मांग पूरी हुई है. वहीं, पूरे देश में एक विधान एक संविधान और एक निशान की मांग भी पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार जल्द ही 50 हजार नौकरियां देने जा रही है, जिससे घाटी के युवाओं की बेरोजगारी की समस्या हल होगी.

वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने 2025 तक देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में देश की इकॉनमी में 1 ट्रिलियन डॉलर जोड़ा है जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि बैंकों को मर्ज करने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंक की क्षमता बढ़ेगी और देश के बैंक प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 77वें स्थान पर है जो कि पहले 142वें स्थान पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details