शिमला: दुनिया भर में आर्थिक मंदी को देखते हुए भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. देश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कमी की गई है. यह बात केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कही है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि त्योहार सीजन में ग्राहकों को कोई परेशानी न हो और लोगों को बैंकों से पैसा मिल सके इसके लिए सरकार ने बैंकों लोगों तक पहुंचने के लिए कहा. ज्यादातर बैंकों के काउंटर लगने से ग्राहकों को यह जानना आसान हो जाएगा कि किस बैंक में कितना ब्याज दर है और कौन सा बैंक किस आधार पर ऋण दे रहा है.