शिमलाःआंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन संबंधित सीटू की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की ओर से आंगनबाड़ी कर्मियों की प्री प्राइमरी में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर हिमाचल विधानसभा पर जोरदार प्रदर्शन किया. सुबह ग्यारह बजे प्रदेश भर से सैकड़ाें आंगनबाड़ी कर्मी पंचायत भवन शिमला में जुटे व विधानसभा तक रैली निकाली.
प्रदर्शन के दौरान यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला व उन्हें 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया.
आंगनबाड़ी कर्मियों को प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने की मांग
यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी, प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल व महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि प्रदेश के साढ़े 18 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के 33 हजार आंगनबाड़ी कर्मी हड़ताल पर रहे व इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने के आदेश जारी न किए तो आंदोलन तेज होगा.