हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Crime: शिमला में पति को जलाकर मारने की कोशिश, झुलसा हुआ व्यक्ति PGI रेफर, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में कुछ ऐसी घटना सामने आई जिसे जानकर शादीशुदा पुरुष थोड़ा आतंकित हो सकते हैं. हुआ यूं कि शिमला के शकराला में पत्नी ने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला कुछ ऐसा था कि पहले पति की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. उसके बाद उसे डंडों से बहुत मारा. आरोपी पत्नी यहां भी नहीं रुकी उसने पढ़ें पूरी घटना... (Shimla Crime News).

Shimla Crime News
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 9:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक पत्नी द्वारा अपने पति को जान से मार देने के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के शकराला में रविवार को पत्नी ने पति पर जानलेवा हमला कर दिया.

नेपाली मूल के दंपती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद महिला ने पति की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. उसके बाद उसे डंडों से बहुत मारा. पति जोर-जोर से चिल्लाता रहा. जिसके बाद महिला ने अपने पति को कमरे में बंद कर बेड से बांध दिया और आग लगाकर उसे जलाने की कोशिश की. इस दौरान पति के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज जब आस पड़ोस के लोगों ने सुनी तो वह उसको बचाने दौड़े.

ये भी पढ़ें-Assembly Election 2023: इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत पर फोकस कर रही कांग्रेस

घटना का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बचाया और पुलिस थाने को इसकी सूचना दी. झुलसे हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला को हत्या के प्रयास में गिफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ASP शिमला सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढे़ं-Watch Video: पंजाब के युवक की धर्मशाला में मौत, भागसू वाटरफॉल में उतरा था नहाने, तेज बहाव में बहा, घटना कैमरे में कैद

Last Updated : Sep 17, 2023, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details