शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक पत्नी द्वारा अपने पति को जान से मार देने के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के शकराला में रविवार को पत्नी ने पति पर जानलेवा हमला कर दिया.
नेपाली मूल के दंपती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद महिला ने पति की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. उसके बाद उसे डंडों से बहुत मारा. पति जोर-जोर से चिल्लाता रहा. जिसके बाद महिला ने अपने पति को कमरे में बंद कर बेड से बांध दिया और आग लगाकर उसे जलाने की कोशिश की. इस दौरान पति के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज जब आस पड़ोस के लोगों ने सुनी तो वह उसको बचाने दौड़े.