शिमला : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं नगर निगम शिमला इन दिनों शहर भर में सेनिटाइजेशन कर कोरोना के खतरे को कम करने में जुटा हुआ है.
नगर निगम के कर्मी सभी वार्डो को सेनिटाइज कर रहे हैं. कर्मी हर रोज शहर के वार्डों में दवाई का छिड़काव कर रहे है. वार्डो में नालियों, सड़क किनारों की रेलिंग्स, यहां तक कि घरों के बाहर लगी रेलिंग्स को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.
सभी वार्डो को किया जा रहा सेनिटाइज शनिवार को मिडिल बाजार में पार्षद इंद्रजीत ने निगम कर्मियों से दवाई का छिड़काव करवाया. इस दौरान मस्जिदों को खास तौर पर सेनिटाइज करवाया गया. इसके साथ घरों के बाहर नालियों और माल रोड पर दवाई के छिड़काव के साथ चूना भी फेंका जा रहा है. नगर निगम के अधिकारी रोजाना कोरोना राहत कार्यों के लिए रिव्यू बैठक भी कर रहे हैं और सेनिटाइज की गई जगहों की समीक्षा की जा रही है.
पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए नगर निगम अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहा है. शहर में हर रोज सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भी साफ सफाई रखने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील भी की है.
कोरोना के खतरे को कम करने में जुटा MC शिमला बता दें कोरोना वायरस के फैलने की संभावनाओं को कम करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से सभी 34 वार्डो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. निगम के कर्मी कर्फ्यू में छूट के बाद वार्डों में दवाई का छिड़काव कर रहे हैं ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.