शिमला:हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट ने नए साल पर कई अहम फैसले लिए. प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने नए साल में हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है. जिसकी अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा एसटी दर्जा देने को लेकर लॉ डिपार्टमेंट ने कुछ ऑब्जेक्शन लगाए थे, जिसके लिए सरकार ने सितंबर माह में हाटी समुदाय को लेकर केंद्र क्लेरिफिकेशन के लिए मामला भेजा था. इस दौरान गृह मंत्री से भी लगातार संपर्क किया गया.
सुक्खू ने कहा कि मुझे खुशी है तीन दिन पहले ही केंद्र से फैसला आया है. जिसे पढ़ने के बाद ऑफिस खुलते ही हमारी कैबिनेट ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की अधिसूचना जारी कर दी है. हमने पहले ही कहा था कि हाटी समुदाय को लेकर क्लेरिफिकेशन आते ही 24 घंटे के अंदर अधिसूचना जारी की जाएगी, लेकिन सरकार ने 10 घंटे के भीतर ही हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि 3 जनवरी को नाहन में जाकर लोगों को इस बारे में संबोधित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बड़ी राहत: नए साल में बढ़ी राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी की डेडलाइन
दिव्यांग बच्चों के लिए आधुनिक संस्थान:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में दिव्यांग बच्चों की सरकार ही माता पिता है. इस बारे में नई साल में कानून लागू हो गया है. ऐसा करने वाले हिमाचल देश का पहला राज्य है. सुक्खू ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार ऐसे बच्चों के लिए शिक्षण संस्थान बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें बच्चों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.