शिमला: राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में तीन दिनों तक चले मंथन में विधायकों से रिपोर्ट कार्ड भी मांगे गए. जिसमें सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल द्वारा कोरोना काल में किए कार्यों की सराहना की गई. इसके अलावा विधायक रविंदर धीमान एवं मुलख राज प्रेम के कार्यों की सराहना भी की गई.
भाजपा की तीन दिनों तक चली बैठकों पर बोलते हुए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा की तीन दिवसीय चिंतन बैठक पीटरहॉफ में सपंन्न हुई जिसमें 2017 के सभी प्रत्याशी एवं विधायकों ने अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा है और उसमें अपनी 3 वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों का वर्णन किया.
मुख्यमंत्री ने भी अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा
साथ ही रणधीर शर्मा ने कहा कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में कमियां भी सरकार के समक्ष रखी हैं. जिसको जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा.
उन्होंने बताया कि सभी 17 प्रकोष्ठों का भी वृत लिया गया और वह भी अपने मंडल स्तर की कार्यकारिणी का गठन जल्द करेंगे. युवा मोर्चा वन बूथ 20 यूथ, महिला मोर्चा वन बूथ 20 सखियां, किसान मोर्चा वन बूथ 15 किसान प्रहरी का कार्य करेंगे और उनका के विस्तारक योजना के माध्यम से सत्यापन भी करेंगे.