शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगा. प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अगामी दो दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
26 और 27 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी ,सोलन, सिरमौर और शिमला जिला में भारी बारिश को लेकर चेतावानी जारी की है. साथ ही लैंडस्लाइड होने की आशंका भी जताई गई है. जबकि प्रदेश में 29 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.