हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Air Force Agniveer Recruitment: एयरफोर्स में होगी अग्निवीरों की भर्ती, 17 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई - एयरफोर्स में होगी अग्निवीरों की भर्ती

जो भी युवा इंडियन एयरफोर्स में जाना चाहते हैं. उनके लिए इंडियन एयरफोर्स सुनहरा मौका लेकर आई है. जिसके तहत अब एयरफोर्स में भी अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Air Force Agniveer Recruitment)

Air Force Agniveer Recruitment.
भारतीय वायु सेना मेंअग्निवीर भर्ती.

By

Published : Aug 1, 2023, 9:49 PM IST

शिमला: भारतीय सेना के बाद अब एयरफोर्स में भी अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है. वे युवक जो एयरफोर्स में जाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. एयर फोर्स इसके लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) करवाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 17 अगस्त तक इसके लिए आवेदन ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं.

17 अगस्त कर सकते हैं अप्लाई: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत (अग्निवीर वायु प्रवेश जनवरी 2024) एयर फोर्स में अग्निवीरों के सिलेक्शन टेस्ट के लिए अनमैरिड पुरुष और महिला कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि एयरफोर्स में भर्ती लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार एयरफोर्स के लिए 17 अगस्त, रात 11 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

13 अक्टूबर तक लिए जाएंगे ऑनलाइन एग्जाम: विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि अग्निवीर वायु प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 13 अक्टूबर से 2023 से ली जाएंगी. उन्होंने बताया कि एयरफोर्स भर्ती के लिए 27 जून 2003 से लेकर 27 दिसंबर 2006 के बीच जन्में युवा ही अप्लाई कर सकते हैं. जिसमें यह दोनों तिथियां भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता के तहत साइंस और इसके अलावा अन्य स्ट्रीम सब्जेक्ट के अभ्यर्थी भी पात्र होंगे. रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है.

ऑनलाइन पोर्टल पर मिलेगी जानकारी: विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि प्रवेश स्तर की योग्यता पर विस्तृत जानकारी तथा चिकित्सा मानक, नियम और शर्तें, ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण के लिए निर्देश इत्यादि के बारे में ऑनलाइन पोर्टल भी जानकारी हासिल की जा सकती है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्तियां कर रही हैं. इसके बाद एयरफोर्स के तहत अग्निपथ योजना के तहत भी सरकार वायु सेना में भी भर्ती कर रही है. इसके लिए वायु सेना ने अब आवेदन मांगे हैं.

ये भी पढे़ं:Agniveer Scheme : अग्निपथ योजना - बढ़ सकती है भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा, 50 फीसदी हो सकते हैं स्थायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details