शिमला:भाजपा पूर्व सरकार के समय चलाई गई प्राकृतिक खेती किसान योजना को बंद करने का आरोप लगा रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्राकृतिक खेती योजना को बंद किए जाने पर सवाल उठाए हैं. कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने इस पर कहा है कि पूर्व सरकार ने प्राकृतिक खेती के नाम पर कार्यक्रमों, संगोष्ठियों पर पैसा खर्च किया.
ये भी पढ़ें-Mandi News: 16 साल के बेटे ने तोड़ा दम तो मां-बाप ने मेडिकल कॉलेज को दान की बॉडी, वजह जानकर आंख भर आएगी
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने पर कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने ऑर्गेनिक खेती के पैसे को पैसे को डायवर्ट कर प्राकृतिक खेती के नाम ढिंढोरा पीटा. उन्होंने कहा कि 8 करोड़ का बजट केवल विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में खर्च किया गया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्राकृतिक खेती के नाम पर विश्विद्यालयों में संगोष्ठी, कार्यक्रम कराने के बजाय लोगों के बीच जाकर ऑर्गेनिक खेती को लेकर आने वाले समय में आगे बढ़ेगी.