शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया (Officers Transfer in Himachal) है. 13 आईएएस और नौ एचपीएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. वहीं, चार एचपीएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया (Transfer in Himachal) है. इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं. आईएएस अफसरों में प्रियतु मंडल मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रदीप कुमार ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक, अनुराग चंद्र को आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अमित कुमार को निदेशक कार्मिक, वित्त और पावर कारपोरेशन लगाया गया है.
इसके अलावा जतिन लाल को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम, गंधर्व राठौर को सेंटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा मंडल, सौरभ जस्सल को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, निधि चंदेल को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर, महेंद्र पाल गुज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, दिव्यांशु सिंघल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़, ओम कांत ठाकुर को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) करसोग, अभिषेक कुमार गर्ग उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नूरपुर लगाया गया है.(Administrative Reshuffle In Himachal).