शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हेल्पलाइन लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है. इसका एक बड़ा उदाहरण ठियोग में देखने को मिला.
ठियोग के सरोग गली में लगे सीमेंट रेत मिक्सर प्लांट से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से मदद की गुहार लगाई. 25 अक्टूबर को लोगों ने 1100 पर फोन करके शिकायत करने के बाद इस प्लांट को सील करने के लिए टीम आई, लेकिन ठेकेदार ने 2 महीने का समय मांग कर इसे शिफ्ट करने को कहा और दोनो में सहमति भी बनी, लेकिन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से इसे सील करने के आदेश हो गए. जिसके बाद इसे अब इसे सील कर दिया गया है.
सीमेंट रेत मिक्सर प्लांट सील होने के बाद शिकायतकर्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट से लोगों को बेहद परेशानी हो रही थी, लेकिन अब इसे सील कर दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से आम जन मानस को बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है.
बता दें कि इस प्लांट के बंद होने से लोगों ने राहत की सांस ली है और अब इसे शिफ्ट करने की कवायद भी शुरू हो गई. फिलहाल लोगों ने इस करवाई के लिए सीएम हेल्पलाइन की सराहना की है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कुनाल पथरी मंदिर में दिन-दिहाड़े हुई चोरी, घटना CCTV में कैद