हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना मरीज को नहीं पड़ी ICU की जरूरत, देश के मुकाबले प्रदेश में 0.16% मरीज - आईसीयू बैड

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट की रफ्तार कम है. प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. हिमाचल में 90 प्रतिशत से अधिक कोरोना पॉजिटिव बिना लक्षणों के सामने आए हैं.

Additional Chief Secretary Health RD Dhiman
हिमाचल में अब तक कोरोना मरीज को नहीं पड़ी ICU की जरूरत

By

Published : Jun 10, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 9:49 AM IST

शिमला:पूरी दुनिया जहां कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग को सबसे कारगर साधन मान रही है वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना टेस्ट की बात की जाए तो अब तक 48 हजार 923 टेस्ट हो चुके हैं. इस आंकड़े के मुताबिक 10 लाख प्रति व्यक्ति पर 6 हजार 580 टेस्ट हो रहे हैं. जबकि देश में यह दर और भी कम है. देशभर में 10 लाख प्रति व्यक्ति पर 3 हजार 600 टेस्ट किए जा रहे हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट की रफ्तार कम है. प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. हिमाचल में 90 प्रतिशत से अधिक कोरोना पॉजिटिव बिना लक्षणों के सामने आए हैं. ऐसे कोरोना मरीजों का इलाज स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा बनाए गए कोविड केयर केंद्रों पर किया जा रहा है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ठीक होने की दर 57.1 प्रतिशत है, जो कि देश की 48.9 प्रतिशत से कहीं बेहतर है. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में कोविड -19 को नियंत्रित करने की स्थिति बेहतर रही है.

देश की कुल आबादी का 0.6 प्रतिशत हिमाचल में है. हिमाचल में इस समय 450 के करीब कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जबकि देश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 2 लाख 76 हजार 583 है. देशभर के मुकाबले कोरोना मरीजों का कुल 0.16 प्रतिशत हिमाचल में हैं. राहत की बात यह कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक किसी भी मरीज को आईसीयू बैड की जरूरत नहीं पड़ी है. हालांकि प्रदेश में कोरोना से 6 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.

पढ़ें:फल कारोबारियों को ग्राहकों का इंतजार, कूड़ेदान में जा रहे रसीले आम

Last Updated : Jun 11, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details