हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: हिमाचल में आज से घर-घर होगी कोरोना एक्टिव केसों की तलाश - curfew in himachal'

हिमाचल प्रदेश में आज से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया जाएगा. अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर कोविड-19 वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

Active case finding campaign started in himachal
Active case finding campaign started in himachal

By

Published : Apr 1, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Apr 1, 2020, 11:28 AM IST

शिमला:आज से शुरू हो रहे कोरोना एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकर्ता दो लोगों के दल के साथ गांवों में घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल कर इसे गूगल फॉर्म पर विभाग से साझा करेंगी. अभियान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके बाद संदिग्ध व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी.

कोविड-19 वायरस संक्रमण के दृष्टिगत कुछ होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं को चिन्हित किया गया है. जहां लोगों को बेहतर सुविधाओं के साथ क्वारंटीन किया जा सके.

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू.

इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के बाहर और प्रदेश के भीतर यात्रा करने वाले लोगों की पहचान के लिए पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सहायता ली जा रही है. इससे राज्य सरकार को ऐसे लोगों की पहचान करने और उन्हें घर या संस्थागत क्वारंटीन में रखने में सहायता मिलेगी.

बता दें कि हिमाचल में अब तक 3396 लोगों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 1168 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. इसके अलावा मंगलवार को कोविड -19 के लिए 17 व्यक्तियों की जांच की गई और सभी नमूने निगेटिव पाए गए हैं. राज्य में अब तक 229 लोगों की कोरोना जांच की गई और 226 को निगेटिव पाया गया है.

ये भी पढ़ें: 14अप्रैल तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान: मुख्यमंत्री

Last Updated : Apr 1, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details