शिमला:जिला शिमला के रामपुर इलाके में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियों को सुनाई गई 12-12 साल की सजा बरकरार रहेगी. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कुलदीप कुमार व संजीत कुमार सहित सुनील नामक दरिंदों को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को बरकरार रखा है. अदालत ने कहा कि निचली अदालत ने आरोपियों को जो सजा सुनाई है, उसमें किसी किस्म के फेरबदल की गुंजाइश नहीं है. हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति रंजन शर्मा की खंडपीठ ने सेशन जज किन्नौर की अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि निचली अदालत के फैसले में किसी तरह का फेरबदल की गुंजाइश नहीं है.
रामपुर में 14 साल की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उससे दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी. अभियोजन पक्ष के मुताबिक वर्ष 2014 में पीड़िता नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. नौंवी की छात्रा 3 जुलाई 2014 को स्कूल से वापिस आ रही थी तो सुनील कुमार ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा दिया. सुनील कुमार की गाड़ी में पहले से ही कुलदीप और संजीत बैठे हुए थे. ये सभी लोग नाबालिग को जंगल में ले गए और वहां उससे दुष्कर्म किया. दूसरे दिन पीडि़त छात्रा ने सारी बात अपनी मां को बताई. शिकायत करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और अदालत के समक्ष अभियोग चलाया. अभियोजन पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग साबित करने के लिए 13 गवाहों के बयान दर्ज करवाए. ट्रायल कोर्ट ने तीनों को 12-12 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई थी.