शिमला :कोरोना से जंग जीतने के लिए पूरा देश लड़ रहा है. सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं, ताकि कोरोना मुक्त हुआ जा सके. इसी कड़ी में वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कनलोग में काम करने वाले मजदूरों को मास्क वितरित किए.
संजोली के बंगला कॉलोनी में रह-रहे प्रवासी मजदूरों को एबीवीपी ने मास्क बांटे. इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने आईएसबीटी में एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों को मास्क वितरित किए थे. इसके पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता तारा हॉल और शोघी बाजार में काम करने वाले मास्क बांट चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अभी तक 2500 मास्क का वितरण पिछले तीन दिनों में किया है.