हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: ABVP ने शिमला में 3 दिन में बांटे 2500 मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की दी सलाह - कोरोना काल

शिमला में वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मजदूरों को मास्क वितरित किए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अभी तक 2500 मास्क का वितरण पिछले तीन दिनों में किया है.

ABVP distributed masks to laborers in Shimla
एबीवीपी ने मजदूरों को दिए मास्क

By

Published : Jun 11, 2020, 5:32 PM IST

शिमला :कोरोना से जंग जीतने के लिए पूरा देश लड़ रहा है. सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं, ताकि कोरोना मुक्त हुआ जा सके. इसी कड़ी में वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कनलोग में काम करने वाले मजदूरों को मास्क वितरित किए.

संजोली के बंगला कॉलोनी में रह-रहे प्रवासी मजदूरों को एबीवीपी ने मास्क बांटे. इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने आईएसबीटी में एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों को मास्क वितरित किए थे. इसके पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता तारा हॉल और शोघी बाजार में काम करने वाले मास्क बांट चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अभी तक 2500 मास्क का वितरण पिछले तीन दिनों में किया है.

जागरूकता अभियान चलाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सचिन ने बताया कि इस संकट की घड़ी में जहां एक तरफ प्रशासन अपना काम कर रहा. वहीं, विद्यार्थी परिषद ने भी जागरूकता अभियान चलाया. संकट के समय मे अस्पतालों में चल रही रक्त की कमी को भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने पूरा किया. समय समय पर कई कार्यकर्ताओं ने जरूरत मंदों के लिए रक्त दान किया. सचिन ने सभी से आग्रह किया कि इस महामारी से लड़ने के लिए घरों से बाहर ना निकलें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ये भी पढ़ें :वायरल ऑडियो मामलाः आरोपी पृथ्वी सिंह का 1 दिन का रिमांड बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details