शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में जमकर हंगामा हुआ है. एचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौंपने के लिए आए एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्कामुक्की हो गई. जिस कारण विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बन गया.
बता दें कि दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यतिथि आए एचआरडी मंत्री ने जब छात्र संघ के कार्यकर्ताओं की मांगे नहीं सुनी, तो गुस्साए छात्रों ने विश्व विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया. इस समारोह में 383 छात्र-छात्राओं को पीएचडी उपाधियां और गोल्ड मैडल केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों बांटे गए.