हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU दीक्षांत समारोह में हंगामा, HRD मंत्री के सामने ABVP और SFI छात्रों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान दोनों ही छात्र संगठनों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी की.

Abvp and SFI  create ruckus at HPU convocation
HPU दीक्षांत समारोह में हंगामा

By

Published : Nov 29, 2019, 2:40 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में जमकर हंगामा हुआ है. एचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौंपने के लिए आए एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्कामुक्की हो गई. जिस कारण विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बन गया.

बता दें कि दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यतिथि आए एचआरडी मंत्री ने जब छात्र संघ के कार्यकर्ताओं की मांगे नहीं सुनी, तो गुस्साए छात्रों ने विश्व विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

वीडियो रिपोर्ट.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया. इस समारोह में 383 छात्र-छात्राओं को पीएचडी उपाधियां और गोल्ड मैडल केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों बांटे गए.

इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशिष्ट अतिथियों के रूप में समारोह उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: जुब्बड़हट्टी को CM जयराम ने दी करोड़ों की सौगात, टुटू सब्जी मंडी के निर्माण कार्य में तेजी लाने की कही बात

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 1 डिलीट उपाधि के साथ ही 107 स्वर्ण पदक और 275 पीएचडी उपाधियां छात्रों को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details