हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुब्बल-कोटखाई में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन - shimla news hindi

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के टिक्कर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि जुब्बल-कोटखाई-नावर क्षेत्र में संपर्क मार्गों के नेटवर्क को सुदृढ़ बनाया जाएगा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. (Rohit Thakur in Jubbal Kotkhai) (Abhinandan Samaroh in honor of Rohit Thakur)

Rohit Thakur in Jubbal Kotkhai
Rohit Thakur in Jubbal Kotkhai

By

Published : Feb 20, 2023, 8:28 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के सम्मान में जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के नावर के टिक्कर में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और लोगों को विकास कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन भी दिया. शिक्षा मंत्री बनने के बाद रोहित ठाकुर अपने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. शिक्षा मंत्री नावर के टिक्कर पहुंचे जहां उनके सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नावर क्षेत्र की प्रमुख मांग, लोक निर्माण विभाग का डिवीजन खोलने पर विचार किया जाएगा.

नावर क्षेत्र टिक्कर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के सम्मान में अभिनंदन समारोह

उन्होंने कहा कि जुब्बल-कोटखाई-नावर क्षेत्र में संपर्क मार्गों के नेटवर्क को सुदृढ़ बनाया जाएगा, जिससे लघु एवं सीमांत बागवानों एवं किसानों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान हो. शिक्षा मंत्री ने कहा कि टिक्कर में आईटीआई भवन निर्माण कार्य को जून माह तक पूरा कर दिया जाएगा और स्थानीय युवाओं के लिए आधुनिक ट्रेड उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में युवाओं का कौशल विकास संभव हो सके.

रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी

जुब्बल-नावर-कोटखाई में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र शिक्षण संस्थान स्वास्थ्य सुविधाओं में अव्वल है और विकास की गति को क्षेत्र में और तेज किया जाएगा. रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को आईटीआई जुब्बल, कोटखाई एवं अटल बिहारी वाजपेयी तकनीकी संस्थान प्रगति नगर में आधुनिक ट्रेड उपलब्ध करवाएं जाएंगे ताकि उन्हें रोजगार के साधन व आय वृद्धि में मदद मिल सके. शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र में अपार संभावनाएं है और युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकते हैं और उन्हें स्वरोजगार के लिए सस्ते ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने लोगों की समस्या भी सुनी

शिक्षा मंत्री ने पुजारली में स्कूल का किया निरीक्षण- इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने नावर क्षेत्र में पुजारली नंबर 4 पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य से विद्यालय की स्थिति की बारे में जानकारी ली. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने टिक्कर विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही उनका त्वरित निवारण किया. इससे पूर्व स्थानीय प्रधान सुषमा टेगटा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया.
इस अवसर पर जुब्बल-नावर-कोटखाई मंडलाध्यक्ष मोती लाल देरटा, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र रांटा, जुब्बल-नावर-कोटखाई अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुनी लाल, एसडीएम रोहडू सन्नी शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक रोहडू चमन शर्मा, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी तथा अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:मनाली में DC-SDM पर भड़क उठीं प्रतिभा सिंह, कहा- हिम्मत कैसे हुई...

ABOUT THE AUTHOR

...view details