हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ओडी के समीप राशन से लदा ट्रक खाई में गिरा, हादसे में चालक ट्रक घायल - accident in rampur

कुमारसैन में ओडी के समीप राशन से लदा ट्रक खाई में गिर गया और ट्रक में चालक व राशन खाई में बिखर गया. पुलिस ने धारा 279, 337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

truck  fell into the ditch
राशन से भरा ट्रक खाई में गिरा.

By

Published : Apr 17, 2020, 8:38 PM IST

रामपुर: शिमला के कुमारसैन थाना के तहत ओडी के समीप राशन से लदा ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया. ट्रक चालक की पहचान खेमराज निवासी पनियाली तहसील सुन्नी जिला शिमला के रूप में हुई है.

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया शुक्रवार सुबह कुमारसैन के संजीव कुमार नारकंडा में सब्जी सप्लाई के लिए गए थे. उन्होंने वापसी में देखा सड़क किनारे पैराफिट टूटा हुआ था और उसमें रगड़ के निशान थे. उन्होंने गाड़ी रोककर नीचे देखा और राशन से लदा ट्रक व ट्रक चालक घायल अवस्था में पाए गए.

खाई में गिरने से ट्रक का राशन बिखरा.

पुलिस के अनुसार यह ट्रक राशन लेकर ऑडी, किंगल, रामपुर की ओर आ रहा था. पुलिस ने धारा 279, 337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ट्रक का सार राशन खाई में गिर और घटना के समय ट्रक में चालक अकेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details