शिमला: राजधानी में एक घर के कमरे से एक नाबालिग लड़की का फंदे से लटकता शव मिला है. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्कूल में छुट्टी होने के चलते उक्त लड़की अपने कमरे में टीवी देख रही थी. इसी दौरान शाम तक कमरा न खुलने पर पिता ने जब दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि कमरे में लड़की दुप्पटे के फंदे से झूल रही थी. जिसके बाद पिता ने तुरंत इस बारे में पुलिस ने सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को फंदे से उतारा और आईजीएमसी शिमला ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-रामस्वरूप शर्मा की कांग्रेस को नसीहत, 'हार का पश्चाताप कर जनादेश का करें सम्मान'