कोटखाई/शिमला: जिला शिमला के कोटखाई में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई. कोटखाई क्षेत्र के अणु में प्रकाश चौहान नाम के व्यक्ति का एक ढारा था, जिसमें घास रखी हुई थी. वीरवार देर रात के घास में आग लग गई. जिससे सारा ढारा जलकर राख हो गया. हालांकि इस ढारे में कोइ नहीं रहता था.
सुबह के समय ढारे के मालिक ने लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर पाया कि वहां एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ था. शव को देखकर लोग दहशत में आ गए और जिसके बाद घटना की सूचना कोटखाई थाने में दी गई.