शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 73 पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें सोलन 26, कांगड़ा 13, कुल्लू नौ, शिमला आठ, मंडी सात, शिमला 10, सिरमौर पांच, किन्नौर तीन, हमीरपुर दो, मामले आए हैं.
नए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2400 के पार हो गया है. कुल आंकड़ा 2403 हो गया है, जिसमें से 1042 एक्टिव केस हैं. 2403 मामलों में से 1332 मरीज ठीक हो गए हैं.
बुधवार को कुल 98 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इनमें 60 लोग सिरमौर जिला से हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सिरमौर के लिए बुधवार को राहत भरा दिन रहा. यहां कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके गोबिंदगढ़ मोहल्ला से 58 लोग ठीक हुए.
इसके अलावा सोलन जिला में भी 28 लोगों ने कोरोना से जंग जीती. वहीं, कांगड़ा में आठ और चंबा में दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली.
एक्टिव केस की जिलावार बात करें तो सोलन इस महामारी से सबसे अधिक संक्रमित जिला है. यहां 382 एक्टिव केस हैं, जबकि सिरमौर जिला में 182, कांगड़ा में 117, शिमला में 94, मंडी में 87, ऊना में 59, बिलासपुर में 34, चंबा 32, हमीरपुर 22, किन्नौर 17 और कुल्लू में 16 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में अब तक 1,39,955 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है, जिसमें 1,36,536 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा 15 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए. जबकि इस महामारी से राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है.