शिमला: रविवार को जिला में पांच वर्ष आयु तक के 68 हजार 978 बच्चों को ओरल पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाएगी, जिसके लिए जिला में 711 बूथ स्थापित करने के साथ-साथ 31 ट्रांजिट व 15 मोबाइल बूथ भी स्थापित किए गए हैं.
रविवार को 68 हजार 978 बच्चे पीएंगे 'दो बूंद जिंदगी की', 711 बूथ पर हजारों कर्मचारी तैनात - हिमाचल न्यूज
रविवार को जिला में पांच वर्ष आयु तक के 68 हजार 978 बच्चों को ओरल पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाएगी.
कॉन्सेप्ट इमेज
बता दें कि बूथ स्थापित करने के साथ-साथ बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए 2824 कर्मचारी और145 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.
सीएमओ डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि उनका टारगेट है कि हर बच्चा जो पांच साल से कम है, उसे पोलियो की दो बूंद दवाई पिलाई जाए. हालांकि कोई बच्चा छूट जाता है, तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी.