शिमला:प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. मौसम खुलते ही नशा कारोबारी फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिला पुलिस ने बीते 24 घंटों में 5 एनडीपीएस एक्ट के तहत नशे के खेप के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार चौपाल में गुरुवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 800 ग्राम चरस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मुकेश, विनोद और राजिंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने गश्त के दौरान तीनों युवकों से 800 ग्राम चरस बरामद की.
वहीं, छोटा शिमला में पुलिस ने सचिन नामक युवक से 1 ग्राम चिट्टा बरामद किया है जबकि डाउन डेल फागली में सदर पुलिस ने गश्त के दौरान नीरज नामक युवक से 1.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. ठियोग में पुलिस ने गश्त के दौरान चेकिंग करने पर लक्की भंडारी से 367 ग्राम चरस पकड़ी है
वहीं, ठियोग में 21 साल के युवक कुलवंत से 24.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने 5 मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 819 पद, ये है हिमाचल की बड़ी खबरें