शिमला: शोघी में आईटीबीपी कैंप के पास रविवार शाम को एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जानकारी के अनुसार, शिमला से चंडीगढ़ जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर लुढ़क गया. घायलों में चार बच्चे शामिल हैं.
शिमला के शोघी में सड़क हादसा, 4 बच्चों सहित 6 घायल - एसपी ओमापति जम्वाल
शोघी में सड़क हादसे में 6 लोग हुए घायल. आईजीएमसी शिमला में चल रहा घायलों का इलाज.
डिजाइन फोटो
वहीं, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं. घायलों का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है.
घायलों की पहचान रवि शंकर, शिव शंकर, प्राथम, एडी, तक्षा और रिवंजली के रूप में हुई है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.