हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Flood: आपदा से निपटने के लिए लाहौल स्पीति को 6 करोड़ जारी, विधायक रवि ठाकुर ने सीएम का आभार जताया - हिमाचल आपदा फंड

सुक्खू सरकार ने आपदा से निपटने के लिए लाहौल स्पीति को 6 करोड़ जारी की है. वहीं, लाहौल स्पीति को 6 करोड़ जारी होने पर विधायक रवि ठाकुर सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की और उनका आभार जताया.

Himachal Flood
लाहौल स्पीति को 6 करोड़ जारी

By

Published : Jul 22, 2023, 9:38 PM IST

शिमला:प्रदेश सरकार ने लाहौल स्पीति में आपदा से निपटने के लिए 6 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. लाहौल-स्पीति जिला में पुनरुद्धार और मरम्मत कार्यों के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के तहत उपायुक्त लाहौल-स्पीति को सरकार ने इस राशि जारी कर दी है. इस राशि के जारी करने को लेकर लाहौल-स्पीति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनका इसके लिए आभार जताया.

लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि ठाकुर के नेतृत्व में स्पीति क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर उन्हें क्षेत्र की विभिन्न मांगों से भी अवगत करवाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने भारी बर्फबारी के कारण चंद्रताल, कुगती दर्रा और पिन घाटी सहित जिले के साथ लगते क्षेत्रों में भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एक विस्तृत बचाव अभियान चलाया गया.

उन्होंने कहा राज्य सरकार सक्रिय रूप से प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. आपदा प्रभावितों की तत्काल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की आपूर्ति हेलिकॉप्टर के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है. कई पर्यटकों को हवाई और सड़क मार्ग से निकाला गया है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कांगड़ा, मंडी, बड़ा भंगाल, चंबा और अन्य क्षेत्रों से चरवाहों को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध करवाई गई. उनके पशुधन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई. उन्होंने कहा कि आपदाओं से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने की दिशा में प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठा रही है. प्रभावित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल-स्पीति जिला में पुनरुद्धार और मरम्मत कार्यों के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के तहत उपायुक्त लाहौल-स्पीति को लगभग 6 करोड़ रुपये की पर्याप्त राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने मानवीय आधार पर समयबद्ध और त्वरित कदम उठाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना भी की.

ये भी पढ़ें:Himachal Flood: केंद्र की ओर से आपदा के लिए राहत राशि का इंतजार, केंद्रीय टीम के जाने के बाद मिलने की उम्मीद: CM सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details