शिमला: प्रदेश के स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी जल्दी पूरी होगी. सरकारी स्कूलों में जल्दी 584 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह नियुक्तियां टीजीटी बैचवाइज भर्ती के आधार पर होंगी जिसका परिणाम इसी सप्ताह घोषित होगा.विभाग की ओर से बैच वाइज भर्ती के तहत नियुक्तियां करने की मंजूरी सरकार से मांगी गई है जैसी सरकार मंजूरी देगी उसके बाद मार्च माह में शिक्षकों की नियुक्तियां स्कूलों में कर दी जाएंगी.
टीजीटी की बैचवाइज भर्ती
टीजीटी बैचवाइज भर्ती में अभ्यर्थी लंबे समय से अपना परिणाम घोषित होने की राह देख रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही इन्हें नियुक्तियां स्कूलों में मिलेगी. टीजीटी बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग में जहां 1999 में बीएड करने वाले टीजीटी आर्ट्स की भर्ती में नंबर आएगा.
वहीं, 1998 नॉन मेडिकल, मेडिकल में 2001 का बैच, सामान्य वर्ग में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में आर्ट्स में 2001, नॉन मेडिकल में 1999 ओर मेडिकल में 2003, अनुसूचित जाति में आर्ट्स में 2003, नॉन मेडिकल 2005 और मेडिकल में 2006 के बैच के अभ्यर्थियों का नंबर आने के साथ ही अनुसूचित जनजाति में आर्ट्स में 2003, नॉन मेडिकल में 2006 ओर मेडिकल में 2005 के बैच के अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिल सकती हैं.
नवनियुक्त शिक्षक सबसे पहले इन क्षेत्रों में होंगे तैनात
584 पदों पर दी जाने वाली इन नियुक्तियों में टीजीटी को अनुबंध आधार पर मासिक वेतन 13,900 पर नियुक्त किया जाएगा. इस बैचवाइज भर्ती के तहत उम्मीदवारों को उनकी पहली नियुक्ति प्रदेश के जनजातीय और दूरदराज के क्षेत्रों में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा पक्ष, तब मिली सुप्रीम राहत: सीएम जयराम