शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. इससे डरना इसलिए भी जरूर है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह है कि हिमाचल में 1300 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 318 नए संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1379 के पास पहुंच गई है.
रविवार को प्रदेश में 4,965 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. वहीं, कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ हिमाचल में इस संक्रमण के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी 6.74% पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान मंडी जिले में सबसे ज्यादा 75 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं. कांगड़ा में 53, हमीरपुर में 51, शिमला में 24, बिलासपुर में 30, चंबा में 19, किन्नौर में 6, कुल्लू में 11 ,सिरमौर में 23, सोलन में 23 और लाहौल स्पीति में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं.
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग:बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुखाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.