हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

प्रदेश में 35 पुलिस अफसरों के तबादले और चार को पदोन्नति दी गई है. एडिशनल एसपी सोलन शिव कुमार को कमाडेंट होमगार्ड सोलन, एडिशनल एसपी सीएम सिक्योरिटी शिमला सुशील कुमार को एडिशनल एसपी सिरमौर, एडिशनल एसपी एसडीआरएफ जुन्गा भूपिंद्र सिंह को टीटीएंडआर शिमला, एडिशनल एसपी पहली आईआरबीएन बनगढ़ ऊना बदरी सिंह को सेकेंड आईआरबीएन सकोह कांगड़ा, एडिशनल एसपी आईआरबीएन बस्सी नरेंद्र कुमार को बद्दी ट्रांसफर किया गया है.

Himachal Police
हिमाचल पुलिस

By

Published : Jul 4, 2020, 6:23 PM IST

शिमला: राज्य सरकार ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डीएसपी स्तर के 35 अधिकारियों के तबादले किए हैं. वहीं, चार अफसरों को पदोन्नति दी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर दो एचपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग प्रदान की है.

डीएसपी से एएसपी बने अशोक कुमार को सोलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि विजय कुमार को स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर पोस्टिंग दी है.

सरकार ने दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को एसपी के पद पर प्रमोट करने के बाद पोस्टिंग दी है. इसमें भूपेंद्र सिंह को जुन्गा में एसडीआरएफ में एसपी की कमान दी गई है. जबकि नरेंद्र कुमार को एचजी, सीडी व एफएस शिमला के निदेशालय में कमांडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन अफसरों को हुए तबादले

सोलन के एएसपी डॉ. शिव कुमार को सोलन में ही कमांडेंट होमगार्ड की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुशील कुमार अब सिरमौर में एएसपी होंगे.

एडिशनल एसपी एसडीआरएफ जुन्गा भूपिंद्र सिंह को टीटीएंडआर शिमला, एडिशनल एसपी फस्र्ट आईआरबीएन बनगढ़ ऊना बदरी सिंह को सेकेंड आईआरबीएन सकोह कांगड़ा, एडिशनल एसपी आईआरबीएन बस्सी नरेंद्र कुमार को बद्दी स्थानांतरित किया गया है.

एडिशनल एसपी मंडी पुनीत रघु को फस्र्ट आईआरबीएन बनगढ़ ऊना, एडिशनल एसपी आईआरबीएन पंडोह आशीष शर्मा को मंडी, एडिशनल एसपी सीआईडी शिमला ब्रजेश सूद को सीएम सिक्योरिटी शिमला, एसडीपीओ घुमारवीं राजेंद्र कुमार को डीएसपी आईआरबीएन जंगलबैरी.

एसडीपीओ पधर मंडी मदन कांत को डीएसपी आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर, डीएसपी आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर नवदीप सिंह को एसडीपीओ बद्दी, डीएसपी बीबीएमबी पीएसओ तलवाड़ा ब्रहम दास को एसडीपीओ बैजनाथ, डीएसपी आईआरबीएन सकोह मनोहर लाल को आईआरबीएन पंडोह मंडी स्थानांतरित किया गया है.

डीएसपी आईआरबीएन जंगलबैरी विकास कुमार को सीआईडी धर्मशाला, डीएसपी सीआईडी परवाणू खजाना राम को बीबीएमबी सुंदरनगर, डीएसपी आईआरबीएन बनगढ़ राम प्रसाद जस्वाल को आईआरबीएन धौलाकुआं सिरमौर, एसडीपीओ बैनजाथ पूर्णचंद को डीएसपी आईआरबीएन जंगलबैरी हमीरपुर स्थानांतरित किया गया है.

डीएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला राहुल शर्मा को पांचवीं आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर, डीएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो कुल्लू मदन लाल धीमान को छठी आईआरबीएन धौलाकुआं सिरमौर, एसडीपीओ संगड़ाह सिरमौर अनिल कुमार को फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़ ऊना, डीएसपी एलआर पीएचक्यू शक्ति सिंह को एसडीपीओ संगड़ाह सिरमौर.

डीएसपी एलआर चंबा रमाकांत ठाकुर को डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना, एसडीपीओ सलूणी चंबा राम करण को डीएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो चंबा, एसडीपीओ बद्दी अजय कुमार को डीएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो कुल्लू और लाहौल स्पीति का अतिरिक्त चार्ज, एसडीपीओ चौपाल वरूण पटियाल को डीएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला स्थानांतरित किया गया है.

डीएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो बिलासपुर चंद्रशेखर को फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा शिमला, डीएसपी रविंद्र कुमार को एसडीआरएफ जुन्गा, डीएसपी राजकुमार को एसडीपीओ चौपाल शिमला, डीएसपी संजय कुमार को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो बिलासपुर.

डीएसपी राजीव मेहता को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो रिकांगपिओ किन्नौर, डीएसपी अनिल कुमार को एसडीपीओ घुमारवीं बिलासपुर, डीएसपी शेर सिंह को एसडीपीओ सलूणी चंबा, डीएसपी लोकेंद्र सिंह को एसडीपीओ पधर मंडी, डीएसपी ओम प्रकाश को तीसरी आईआरबीएन पंडोह सिरमौर, डीएसपी अनिल ठाकुर को छठी आईआरबीएन धौलाकुआं सिरमौर स्थानांतरित किया गया है.

पढ़ें:टूरिज्म सेक्टर खोलने पर बिफरा व्यापार मंडल, सरकार से फैसला वापिस लेने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details