हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से एक दिन 32 लोगों की मौत, हमीरपुर के विधायक समेत 1363 नए मामले - himachal update

रविवार को हिमाचल प्रदेश में 1363 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 32 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 13,577 कोरोना के एक्टिव केस हैं. हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा हमीरपुर जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 46 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं.

covid update himachal
फोटो.

By

Published : Apr 25, 2021, 10:43 PM IST

शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को हिमाचल प्रदेश में 1363 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 32 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 13,577 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

1161 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 87 हजार 501 पर जा पहुंचा है. रविवार को 1161लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,323 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 72 हजार 557 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 31 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं. प्रदेश में आज एक्टिव केस 13577 हैं.

कुल 14,47,397 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल14,47,397 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 13,54,023 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5,873 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिला मामले
बिलासपुर 64
चंबा 9
हमीरपुर 59
कांगड़ा 325
किन्नौर 60
कुल्लू 35
लाहौल और स्पीती 59
मंडी 114
शिमला 71
सिरमौर 84
सोलन 179
उना 70

आज के जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमण के मामले आज जिला कांगड़ा में आए हैं जबकि सबसे कम मामले जिला चंबा में सामने आए हैं.

विधायक नरेंद्र ठाकुर समेत हमीरपुर में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव

उधर, हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा हमीरपुर जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 46 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. विधायक नरेंद्र ठाकुर की तबीयत खराब होने के बाद खुद ही आइसोलेट हो गए थे. टेस्ट करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 185 सैंपल लिए गए, जिनमें से 46 पाॅजिटिव निकले.

पढ़ेंः-कांगड़ा जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, विधायक की चचेरी बहन सहित 10 संक्रमितों ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details