हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बुधवार को कोविड के 316 नए मामले, 63 लोगों की हुई मौत - कोविड-19

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 316 मामले सामने आए हैं, जबकि 142 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8147 हो गया है.

316  new corona cases reported in himachal on wednesday
फोटो

By

Published : Sep 9, 2020, 11:04 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. आए दिन प्रदेश में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना 316 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8147 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 142 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 2487 है, जबकि 5586 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को कुछ कम करता हुआ नजर आ रहा है.

जिलेवार एक्टिव केस

एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन में कोरोना के 500, मंडी में 164, चंबा में 189, कांगड़ा में 442, ऊना में 255, सिरमौर में 246, बिलासपुर में 157, कुल्लू में 115, शिमला में 186, हमीरपुर में 187 और किन्नौर में 34 मामले एक्टिव हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,35,624 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,26,301 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1176 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 11 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 63 लोग अपनी जान गावां चुकें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details