हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 300 व्यक्तियों को मिला रोजगार, 125 दिनों के लिए मिलेगा काम

शहरी विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 300 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. इन सभी व्यक्तियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से वित्त पोषित व शहरी स्थानीय निकायों की ओर से संचालित कार्यों और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन से संबंधित कार्यों में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.

Chief Minister
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 20, 2020, 11:03 PM IST

शिमला: शहरी विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 300 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 900 व्यक्तियों ने रोजगार प्राप्त करने के लिए अपने को पंजीकृत करवाया है.

इन सभी व्यक्तियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से वित्त पोषित व शहरी स्थानीय निकायों की ओर से संचालित कार्यों और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन से संबंधित कार्यों में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. योजना के तहत 30 दिनों का काम पूरा होने के बाद लाभार्थी प्रशिक्षण अवधि में भी पूरा वेतन प्राप्त कर रहे हैं और लाभार्थियों का कौशल उन्नयन भी हो रहा है.


शहरी क्षेत्रों में रोजगार सुनिश्चित करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना आरंभ की है. योजना के लागू होने से जरूरतमंद हिमाचलवासियों को कोरोना महामारी के समय में रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिल रही है. उन्होंने कहा कि एक वित्त वर्ष के दौरान इस योजना के तहत पंजीकृत प्रत्येक शहरी परिवार को 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. योजना का कार्यान्वयन शहरी स्थानीय निकायों की ओर से किया जा रहा है, जिसमें कोई भी अकुशल कामगार बिना किसी आय सीमा के निर्धारित पत्र पर आवेदन कर सकता है.

प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना के तहत शहरी स्थानीय निकायों के क्षेत्राधिकार में आने वाले 65 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति पंजीकरण करवा सकते हैं. लाभार्थियों को पंजीकरण के सात दिनों के भीतर जॉब कार्ड औऱ 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. रोजगार उपलब्ध न होने की स्थिति में लाभार्थियों को शहरी स्थानीय निकायों की ओर से 75 रुपये प्रतिदिन रोजगार भत्ता प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त योजना के तहत महिला और पुरूष कामगारों को समान वेतन प्रदान किया जा रहा है. शहरी स्थानीय निकायों की ओर से कामगारों को वेतन का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details